प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. हरिहर नाथ दिवाकर की धर्मपत्नी मालती दिवाकर का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Monday, Mar 17, 2025-12:01 PM (IST)

पटना: बिहार के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिहर नाथ दिवाकर की धर्मपत्नी मालती दिवाकर के निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मालती दिवाकर एक नेकदिल, धार्मिक और सरल हृदय की महिला थीं।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री के अलावा कई गणमान्य व्यक्तियों और चिकित्सकों ने भी मालती दिवाकर के निधन पर शोक जताया है।

परिवार और समाज के लिए अपूरणीय क्षति

मालती दिवाकर का सामाजिक कार्यों में गहरा जुड़ाव था। वे अपने विनम्र स्वभाव और परोपकारी कार्यों के लिए जानी जाती थीं। उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि समाज को भी एक बड़ी क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "मालती दिवाकर एक धार्मिक और सरल हृदय की महिला थीं। उनका जाना पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।"

शोक में डूबा चिकित्सा जगत

पटना के चिकित्सा जगत से जुड़े कई चिकित्सकों ने मालती दिवाकर के निधन पर दुख व्यक्त किया है। डॉ. हरिहर नाथ दिवाकर राज्य के प्रतिष्ठित चिकित्सकों में से एक हैं और उनके परिवार को इस कठिन समय में ढांढस बंधाने के लिए शुभचिंतक लगातार पहुंच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static