"एग्जिट पोल के चक्कर में न पड़ें", भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने कहा- BJP ने चैनलों को खरीदा है
Monday, Jun 03, 2024-11:53 AM (IST)
भागलपुर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आने के बाद इंडिया गठबंधन भड़क उठा है। इसी बीच बिहार के भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा ने एग्जिट पोल पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के चक्कर में न रहें, भाजपा ने चैनलों को खरीदा है।
"बिहार में 30 से अधिक सीटें जीत रही इंडिया अलायंस"
कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार में इंडिया अलायंस 30 से अधिक सीटें जीत रही है। भागलपुर में हमारी जीत हो रही है, लेकिन एग्जिट पोल में हमारी हार है भाजपा ने चैनलों को खरीदा है। उन्होंने बताया कि इंडिया अलायंस की बैठक में हमें यह कहा गया है कि किसी भी नतीजे के चक्कर में न पड़ें, हमारी जीत हो रही है हमारी सरकार बन रही है। काउंटिंग हॉल में जो भी कार्यकर्ता रहेंगे वो अंत तक डटे रहे इसकी सलाह दी गई है।
बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता राहुल गांधी ने सभी प्रत्याशियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। भागलपुर से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में नेताओं को एग्जिट पोल पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी गई है।