Purnia Flight: पूर्णिया से दिल्ली और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर; देखें टाइम टेबल
Monday, Oct 27, 2025-12:04 PM (IST)
Purnia to Delhi-Hyderabad Flight: पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली और हैदराबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट (Purnia Flight) शुरू हो गई हैं। वहीं, नई सेवाएं शुरू होते ही, सीधी उड़ान कनेक्टिविटी ने यात्रियों को स्पष्ट रूप से उत्साहित और प्रसन्न कर दिया है। यात्री राजधानी और आईटी सिटी की सीधी यात्रा की संभावनाओं से खुश हैं और इस तरह के बदलाव को सुगम बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं। सीधी कनेक्टिविटी से यात्रा की लागत कम होने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।
यात्रियों ने PM मोदी का जताया अभार
बता दें कि दिल्ली से 10.50 में रवाना हुई इंडिगो की एयरबस 12.50 बजे पूर्णिया पहुंची। 1:50 बजे फ्लाइट ने वापस पूर्णिया से दिल्ली के लिए उड़ान भरी और 3:55 बजे दिल्ली पहुंची। वहीं, दूसरी फ्लाइट हैदराबाद से पूर्णिया के लिए शुरू हुई है। 2 घंटे 25 मिनट में लोग हैदराबाद पहुंच रहे हैं। पूर्णिया हवाई अड्डे के निदेशक डीपी गुप्ता ने कहा कि विमान रविवार को पहली बार पूर्णिया हवाई अड्डे पर उतरा। पूर्णिया से हैदराबाद जा रहे बिट्स पिलानी हैदराबाद कैंपस के छात्र अर्श ने बताया, "पहले दिल्ली या पटना से पूर्णिया पहुंचना मुश्किल था। अब उड़ान सेवाओं के शुरू होने से यात्रा और भी सुविधाजनक और समय की बचत वाली हो गई है। यह मोदी सरकार की एक बेहतरीन पहल है और मैं इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।"
वहीं, हैदराबाद के मल्लारेड्डी मेडिकल कॉलेज की छात्रा ज़ोया सुल्ताना ने कहा, "पहले मुजफ्फरपुर के पास हवाई अड्डा न होने के कारण यात्रा करना बहुत मुश्किल था। अब पूर्णिया से सीधी उड़ान शुरू होने से सब कुछ आसान हो गया है। मैं इसके लिए केंद्र सरकार का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं।" पूर्णिया निवासी पम्मी शर्मा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे शहर को एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। अब हमारे बच्चे पूर्णिया से सीधे दिल्ली और हैदराबाद जा सकते हैं। यह हमारे शहर के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है और हम इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।"

