"मिट्टी में मिलेंगे पहलगाम के गुनाहगार, उनकी सोच से भी बड़ी सजा मिलेगी", मधुबनी में गरजे PM मोदी

Thursday, Apr 24, 2025-01:48 PM (IST)

PM Modi on Pahalgam Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज मधुबनी के झंझारपुर की लोहना पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित सभा में शामिल हुए हैं। बिहार की धरती से उन्होंने आतंकियों (Terrorist) को कड़ा संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम के गुनाहगारों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को उनकी सोच से भी बड़ी सजा मिलेगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वहां उपस्थित विशाल जनसमूह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और कुछ पल का मौन रखा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस बेरहमी से आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है... पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार भी यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रही है कि वर्तमान में उपचाराधीन परिवार के सदस्य जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।" उन्होंने अंग्रेजी में कहा, ‘‘विल परस्यू देम टू एंड्स ऑफ द अर्थ। इंडियाज स्पिरिट विल नेवर बी ब्रॉकन बाई टेररिज्म (धरती के आखिरी छोर तक उनका (पहलगाम के हमलावरों का) पीछा करेंगे। आतंकवाद कभी भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा)।''

"कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी"
पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।" बता दें कि मंगलवार को पहलगाम के बैरसन में आतंकी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला सार्वजनिक बयान है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static