Darbhanga News: महिला कर्मियों को ड्यूटी के दौरान नहीं सताएगी छोटे बच्चों की चिंता, दरभंगा पुलिस लाइन में खुला पालना घर
Thursday, Apr 10, 2025-11:14 AM (IST)

Darbhanga News: बिहार में दरभंगा जिला प्रशासन ने पुलिस लाइन में कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों (Women Police Officers) को बड़ी सौगात देते हुए बुधवार को पालना घर का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी राजीव रौशन (Rajeev Roshan) एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी (Jagunatha Reddy Jala Reddy) द्वारा पुलिस लाइन (Police Line) में स्थित पालनाघर का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किए। मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत पालना घर का संचालन किया जाएगा।
पालना घर छह माह से पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए
इस मौके जिलाधिकारी रौशन ने कहा कि राज्य सरकार की नीति के तहत सरकारी सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। इस पालना घर का उद्देश्य है, पुलिस लाइन परिसर में कार्यरत महिला पुलिस बल के बच्चों की कार्यस्थल पर देखभाल की समुचित व्यवस्था करना। इससे महिलाएं बिना किसी कठिनाई के बच्चों के लालन-पालन के साथ कार्यालय के कार्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सकेंगी। यहां कार्यरत पुरुष भी इस पालना घर में अपने बच्चों को लेकर आ सकते हैं। पालना घर छह माह से पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए है।
वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी (Jagunatha Reddy Jala Reddy) ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि महिला पुलिसकर्मी को बच्चों को लेकर काम करने में कठिनाई होती है, इसी को लेकर पालना घर बनाया गया है। अब बच्चे पालना घर में रहेंगे एवं काम करने वाले महिला पुलिस बल को कोई दिक्कत नहीं होगी।