बैंक खाता फ्रीज किए जाने को लेकर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- निष्पक्ष चुनाव को PM मोदी से खतरा

3/23/2024 11:05:48 AM

पटना: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने उनकी पार्टी का बैंक खाता फ्रीज किए जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निष्पक्ष चुनाव को खतरा है। 

"कांग्रेस को दबा नहीं सकते मोदी"
डॉ. अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संविधान में चुनाव आयोग की व्यवस्था इसलिए की गई थी ताकि चुनाव में सभी राजनितिक दलों को समान अवसर प्रदान किया जाए। लेकिन, आज सब कुछ उलटा हो रहा है। कांग्रेस पार्टी को आर्थिक रूप से पंगु बनाने की नापाक कोशिश चल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘दरअसल निष्पक्ष चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खतरा है। लेकिन, मोदी कांग्रेस को दबा नहीं सकते। हम अंग्रेजों के जबड़े से आजादी छिनने वाली पार्टी हैं।''

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस पूरे खेल में टाइमिंग पर ध्यान देना सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से ठीक पहले हमारा 11 बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया ताकि हम चुनाव की कोई तैयारी नहीं कर सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static