भूमिहीनों को गलत जानकारी देना CO और RO को पड़ा भारी, हुए निलंबित; मंत्री ने लिया बड़ा एक्शन
Thursday, May 15, 2025-02:44 PM (IST)

Bihar News: भूमिहीन परिवारों को वास भूमि देने की बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अभियान बसेरा-2 में लापरवाही और गलत जानकारी देने के आरोप में बगहा-2 के अंचल अधिकारी (CO) एवं जगदीशपुर के राजस्व पदाधिकारी (RO) को निलंबित कर दिया गया है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुधवार को बताया कि यह कार्रवाई 08 मई को विभागीय मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद की गई। विभाग ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले के के बगहा-2 अंचल के सीओ निखिल को इस आधार पर निलंबित किया गया कि उन्होंने 1912 योग्य वासभूमि रहित परिवारों में से 1709 को बिना उचित जांच के अयोग्य घोषित कर दिया। उन्होंने सिर्फ राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन के आधार पर निर्णय लिया, जिसमें अनुसूचित जाति-जनजाति और महादलित परिवारों को भी अयोग्य ठहराया गया। यह न केवल परस्पर विरोधाभासी था बल्कि इससे राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना के प्रति उदासीनता और लापरवाही झलकी।
मंत्री सरावगी ने अपनाया सख्त रुख
इसी तरह, भागलपुर जिले के जगदीशपुर अंचल के आरओ नागेन्द्र कुमार को भी निलंबित किया गया। उन्होंने 764 योग्य परिवारों में से 689 को यह कहते हुए अयोग्य घोषित कर दिया कि वे नगर क्षेत्र से संबंधित हैं जबकि विभागीय पोर्टल पर ये मामले ग्रामीण क्षेत्र के थे। उनके आचरण को समाज के वंचित वर्गों के प्रति असंवेदनशीलता माना गया। मंत्री सरावगी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि वंचित वर्गों के प्रति ऐसी लापरवाही के लिए कठोरतम दंड दिया जाएगा। साथ ही अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से अनुरोध किया है कि अयोग्य घोषित लाभार्थियों की जांच वरिष्ठ अधिकारियों से कराकर पात्र परिवारों को शीघ्र वास भूमि आवंटित की जाए।