दिल्ली चुनाव में BJP की ऐतिहासिक जीत पर CM नीतीश ने PM मोदी को दी बधाई
Saturday, Feb 08, 2025-07:29 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_29_308848772nitishkumaronpmmodi.jpg)
पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई है। इस ऐतिहासिक जीत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर बधाई एवं शुभकामनायें दी है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर बधाई एवं शुभकामनायें। दिल्ली की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। इस ऐतिहासिक जीत के लिये आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई।
आपको बता दें कि दिल्ली में हुए इस चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल किया, बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गयी वहीं कांग्रेस इस बार भी खाता नहीं खोल पायी।