NDA की बैठक से पहले चिराग पासवान ने अमित शाह से की मुलाकात, सीट बंटवारे को लेकर हुई चर्चा

Monday, Jul 17, 2023-04:31 PM (IST)

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने आज दिल्ली में बैठक से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान वह एनडीए में शामिल होने के लिए 6 लोकसभा और एक राज्य सभा सीट की मांग की। साथ ही हाजीपुर सीट पर भी चिराग का दावा है।

Image

दरअसल, चिराग पासवाान से पिछले एक सप्ताह में दो बार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुलाकात की थी। उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को चिट्ठी लिखकर 18 जुलाई की बैठक में बुलाया था लेकिन पासवान 2024 के आम चुनावों के लिए बिहार में लोकसभा सीट के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। शाह से उनकी मुलाकात को इसी कवायद के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। एनडीए में शामिल होने से पहले चिराग अब भाजपा से सारे मुद्दों पर डील फाइनल करने के लिए दिल्ली गए हैं।


बता दें कि चिराग के पिता और दिवंगत दलित नेता रामविलास पासवान के नेतृत्व में अविभाजित लोजपा ने 2019 में बिहार की छह लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था और भाजपा के साथ सीट के बंटवारे के तहत उसे राज्यसभा की एक सीट भी मिली थी। चिराग चाहते हैं कि उनकी पार्टी में विभाजन के बावजूद भाजपा उसी व्यवस्था पर कायम रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static