वैशाली सांसद वीणा देवी के बेटे की मौत पर चिराग पासवान ने जताया दुख, कहा- खबर सुनकर स्तब्ध हूं..
Tuesday, Sep 24, 2024-12:59 PM (IST)
पटनाः बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में वैशाली की सांसद वीणा देवी के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस पर लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "वैशाली लोकसभा क्षेत्र से सांसद वीणा देवी जी के सुपुत्र के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में उच्च स्थान दें और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें।
बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद दिनेश सिंह और वैशाली की संसद बीना देवी के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह बुलेट बाइक से जा रहे थे। इस दौरान रेवा रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जैतपुर थाना पुलिस घायल सांसद पुत्र को प्राथमिक उपचार के लिए सरैया पीएचसी ले कर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।