'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सुरक्षित घर लौटा BSF जवान...लेकिन किस्मत को था कुछ और ही मंजूर, दिल का दौरा पड़ने से हो गई मौत

Saturday, May 24, 2025-05:10 PM (IST)

Hajipur News: बिहार के हाजीपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां पर "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद सुरक्षित घर लौटे बीएसएफ (BSF) जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने चाचा के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक बीएसएफ जवान बिदुपुर थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर चकफरीद मधुरापुर निवासी बृजनंदन राय के पुत्र राजू कुमार (29) थे। वे वर्ष 2022 से जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। बताया जा रहा है कि राजू कुमार अपने चचेरे ससुर के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 17 मई को छुट्टी लेकर घर आए थे। शुक्रवार को अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में राजू की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं, राजू कुमार के निधन के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि राजू कुमार भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ऑपरेशन सिंदूर में भी शामिल रहे थे। वे अपने परिवार के इकलौते बेटे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static