मेडल लाओ-नौकरी पाओ: बिहार में खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर, SDO-DSP तक बनने का मौका

Sunday, Feb 16, 2025-06:38 PM (IST)

पटना: बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार नई पहल कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘मेडल लाओ-नौकरी पाओ’ योजना चलाई जा रही है, जिससे प्रदेश के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ी है। इसी तर्ज पर बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली 2023 लागू की गई, जिसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बिना परीक्षा और इंटरव्यू के सरकारी नौकरी दी जा रही है।

71 खिलाड़ियों को बिना परीक्षा के मिली सरकारी नौकरी

इस योजना के तहत 2023-24 में 71 खिलाड़ियों को सीधी सरकारी नौकरी दी गई। अब तक कुल 342 खिलाड़ियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। इनमें से कुछ को क्लास वन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। हाल ही में दो खिलाड़ियों को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (BPRO) के रूप में तैनाती मिली है। वहीं, 69 खिलाड़ियों को पुलिस अवर निरीक्षक, समाज कल्याण विभाग में अधीक्षक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद मिले हैं।

खिलाड़ियों को SDO और DSP बनने का अवसर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार रेल मंत्री रहते हुए इस योजना की शुरुआत की थी, जिससे सैकड़ों खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी मिली। 2010 में बिहार में भी खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की पहल शुरू हुई। अब इस नियम के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को SDO (अनुमंडल पदाधिकारी) और DSP (उप पुलिस अधीक्षक) जैसे बड़े पदों पर नियुक्ति का अवसर मिल रहा है। बिहार सरकार सिर्फ नौकरियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि राज्य में खेल सुविधाओं को भी मजबूत कर रही है। प्रखंड स्तर पर स्टेडियमों का निर्माण तेजी से हो रहा है, और अब तक करीब 250 स्टेडियम बनाए जा चुके हैं। इस पहल से युवाओं को खेल और शिक्षा दोनों में आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।

बिना परीक्षा सीधी सरकारी नौकरी पाने वाले खिलाड़ियों की संख्या
2010 – 33 खिलाड़ी
2011 – 125 खिलाड़ी
2015 – 82 खिलाड़ी
2020 – 31 खिलाड़ी
2023-24 – 71 खिलाड़ी

‘मेडल लाओ-नौकरी पाओ’ योजना बिहार के एथलीटों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करते हुए खेल में उत्कृष्टता के नए युग का द्वार खोल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static