BPSC Mains Exam Date: बीपीएससी ने 70वीं मेन्स परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

Wednesday, Feb 19, 2025-02:22 PM (IST)

BPSC 70th Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं मेंस परीक्षा( 70th BPSC Mains Exam) की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा 25 अप्रैल (BPSC Mains Exam Date) से 70वीं बीपीएससी मेंस की परीक्षा ली जाएगी। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी की गई अधिसूचना में लिखा गया कि 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल तक चलेगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

 

PunjabKesari

 


बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 21 फरवरी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे जो कि 17 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।

 

PunjabKesari

बता दें कि अभ्यर्थियों की ओर से 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा को रद्द करने और री-एग्जाम की मांग को लेकर पटना में सोमवार और मंगलवार को छात्रों नें सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान खान सर समेत कई लोगों ने अभ्यर्थियों को समर्थन दिया था। इस दौरान खान सर ने एकबार फिर नवादा और गया ट्रेजरी में गड़बड़ी की बात कही थी । वहीं  बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (PT) में किसी भी प्रकार की अनियमितता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। आयोग ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि परीक्षा में गड़बड़ी के सभी आरोप बेबुनियाद और भ्रामक हैं। आयोग ने सभी अभ्यर्थी, छात्र एवं युवा को इन भ्रामक, तथ्यहीन एवं दुष्प्रचारित खबरों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी तरह की सूचना प्राप्त करने के लिए केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का अनुसरण करें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static