CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला बिहार का युवक गिरफ्तार, वीडियो में अपशब्दों का किया था प्रयोग

Monday, Sep 11, 2023-09:26 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर जान से मारने की धमकी का वीडियो जारी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। वहीं इससे पहले भी आरोपी युवक ने एक भोजपुरी गायक के गीत से खफा होकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कथित तौर पर वीडियो प्रसारित किया था।

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के साहेबंगज थाना क्षेत्र अंतर्गत तारावा गांव निवासी 20 वर्षीय मनोज राम को शनिवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा कि युवक ने सीएम योगी की तस्वीर लगाकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें मौत की धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था।

साहेबंगज पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को दबोचा
वहीं वीडियो प्रसारित होने की सूचना के बाद पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरपुर जिले की साहेबगंज पुलिस को तत्काल युवक की गिरफ्तारी का आदेश दिया। इसके बाद साहेबंगज थाने की दारोगा राज कुमारी देवी ने आरोपित मनोज राम के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी हालांकि, धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static