पटना, गया, दरभंगा के बाद अब पूर्णिया! बिहार को जल्द मिलेगी नए एयरपोर्ट की सुविधा

Saturday, Mar 15, 2025-09:20 PM (IST)

पूर्णिया: बिहार को जल्द ही अपना चौथा ऑपरेशनल एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से जारी है और जुलाई 2025 से पहले इसे पूरी तरह से चालू करने की योजना है। इस एयरपोर्ट से न केवल सीमांचल क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा, बल्कि झारखंड, पश्चिम बंगाल और नेपाल के यात्रियों को भी हवाई सुविधा मिलेगी। अभी तक बिहार में सिर्फ पटना, गया और दरभंगा में ही हवाई सेवा उपलब्ध है।

33 करोड़ की लागत से बन रहा है टर्मिनल भवन

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 45 करोड़ रुपये की लागत से अंतरिम टर्मिनल भवन बनाए जाने की योजना थी, लेकिन टेंडर फरवरी 2025 में लगभग 33 करोड़ रुपये में ही फाइनल हो गया। निर्माण कार्य के लिए 3 से 4 महीने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण पूरा होते ही पूर्णिया एयरपोर्ट बिहार का चौथा ऑपरेशनल एयरपोर्ट बन जाएगा।

बिहार के इन शहरों में भी विकसित किए जाएंगे नए एयरपोर्ट

राज्य में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई अन्य शहरों में भी एयरपोर्ट विकसित किए जा रहे हैं। पटना के पास बिहटा में एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जा रहा है, जिसका शिलान्यास पीएम मोदी अगले महीने कर सकते हैं। इसके अलावा, नालंदा के राजगीर, पूर्वी चंपारण के रक्सौल और भागलपुर के सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की योजना है।

इसके अलावा, सुपौल के बीरपुर, मधुबनी, सहरसा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मुंगेर और पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में छोटे एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे, जहां से 19 सीटर छोटे विमानों का संचालन होगा।

डिप्टी सीएम ने विधानसभा में किया था ऐलान

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 3 मार्च 2025 को विधानसभा में बजट भाषण के दौरान घोषणा की थी कि पूर्णिया एयरपोर्ट से अगले तीन महीने में विमान उड़ान भरने लगेंगे। यानी कि जून-जुलाई 2025 से यहां से हवाई सेवा शुरू होने की पूरी संभावना है। हालांकि, अभी टर्मिनल भवन और अन्य बुनियादी सुविधाओं का निर्माण कार्य जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static