Bihar Weather: बिहार में अभी और बढ़ेगी ठंड, इस दिन सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, IMD ने जारी किया अलर्ट ।। Weather Report
Friday, Jan 17, 2025-12:04 PM (IST)
Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप लगातारी है। मौसम विभाग की मानें तो लोगों से अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली। 18 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे और ठंड बढ़ेगी। राज्य के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अगले दो-तीन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटे बाद पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इससे आने वाले दो से तीन दिन बाद ठंड और बढ़ सकती है। तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है। इधर, शुक्रवार सुबह पटना, गया, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, कोसी और मुंगेर प्रमंडल के कई जिलों में कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में तो दृश्यता 50 मीटर से भी कम है। इसका असर रेल और विमान सेवा पर भी पड़ा है। कई फ्लाइट और ट्रेनें लेट से बिहार पहुंच रही हैं।
पटना में बीते 4 दिनों से नहीं निकली धूप
आईएमडी के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 18 जनवरी से और दूसरा 22 जनवरी 2025 से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है, इसका असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है। बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार में देखने को मिल रहा है। प्रदेश की राजधानी पटना में बीते 4 दिनों से धूप नहीं निकली है, जिससे दिन में भी सर्दी का एहसास हुआ। ठंड के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।