Bihar Top 10 News: रामदास आठवले का CM नीतीश को लेकर बड़ा बयान तो JDU ने राज्यसभा सदस्यों को जारी किया व्हिप
Sunday, Jul 30, 2023-06:08 AM (IST)

पटना: केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया। आठवले ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ हमलोगों के अच्छे संबंध रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश समेत अपने सभी राज्यसभा सदस्यों को व्हिप जारी कर 11 अगस्त तक सदन में नियमित रूप से उपस्थित रहने और विवादास्पद दिल्ली अध्यादेश विधेयक के खिलाफ मतदान करने को कहा है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा- नीतीश के साथ हमारे अच्छे संबंध, वे कभी भी हमारे पास आ सकते हैं
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया। आठवले ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ हमलोगों के अच्छे संबंध रहे हैं।
JDU ने राज्यसभा सदस्यों को जारी किया व्हिप, क्या हरिवंश भी करेंगे इसका पालन? उपसभापति पर टिकी सबकी निगाहें
नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश समेत अपने सभी राज्यसभा सदस्यों को व्हिप जारी कर 11 अगस्त तक सदन में नियमित रूप से उपस्थित रहने और विवादास्पद दिल्ली अध्यादेश विधेयक के खिलाफ मतदान करने को कहा है।
Muzaffarpur: छुट्टी पर घर आए पुलिस जवान की पीट-पीटकर हत्या, जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर हुआ था विवाद
बिहार में अवकाश लेकर मुजफ्फरपुर जिला स्थित अपने गांव पहुंचे एक पुलिसकर्मी की जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर हुए विवाद के बाद पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना मुजफ्फरपुर जिले के यदु छपरा गांव की है। हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
International Tiger Day: वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में बढ़ी बाघों की संख्या, 50 के करीब पहुंचा आंकड़ा
बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 2010 में जब भारत में टाईगर डे की शुरुआत हुई थी तब यहां बाघों की संख्या 30 से 35 के करीब थी, लेकिन आज यहां बाघों का आंकड़ा 50 के करीब जा पहुंचा है।
Saran Crime: मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने के लिए घर से निकला था युवक, खेत में मिला शव
बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर कर्ण कुदरइयां गांव के पूरब टोला में एक खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया है।
हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर, इसे कयामत तक किया जाएगा यादः मुख्यमंत्री
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुहर्रम की 10वीं तारीख के अवसर पर कर्बला के शहीदों एवं हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर लगा पिटाई का आरोप
बिहार के मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस ने खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस के पिटाई से हुई है।
Saran News: गश्ती दल पर फायरिंग करने के मामले में 2 अपराधी गिरफ्तार, देशी पिस्तौल एवं कारतूस बरामद
बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर थाना क्षेत्र में हथियार लहराते हुए घुमने के दौरान थाना के गश्ती दल पर फायरिंग करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
कटिहार गोलीकांड में SP ने कहा- पुलिस फायरिंग में नहीं हुई मौत, भीड़ में ही एक व्यक्ति ने चलाई थी गोली
कटिहार गोलीकांड में दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने कहा कि दोनों की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई है बल्कि एक व्यक्ति ने उनकी हत्या की है।
AIIMS, केंद्रीय विवि, हवाई अड्डे के लिए भूमि नहीं दे रही नीतीश सरकार, सुशील मोदी का आरोप
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), केंद्रीय विश्वविद्यालय, हवाई अड्डे, सड़क और रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश सरकार यह अड़ंगेबाजी इसलिए कर रही है ताकि राज्य में विकास का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं मिले।