Bihar Top 10 News: लालू यादव पर JDU MLA गोपाल मंडल का विवादित बयान तो लखीसराय में गरजे मुकेश सहनी
Tuesday, Sep 05, 2023-06:00 AM (IST)

पटना: अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव को अपना निशाना बनाया है। गोपाल मंडल मे कहा कि लालू यादव का दिमाग सठिया गया है। वह किसी काम के लायक नहीं हैं। वहीं, दूसरी ओर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में सोमवार को लखीसराय जिला पहुंचे। यहां लोगों ने सहनी का जोरदार स्वागत किया, इस दौरान युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
"लालू यादव का दिमाग सठिया गया है, वह अब किसी काम के लायक नहीं", JDU MLA गोपाल मंडल का विवादित बयान
अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव को अपना निशाना बनाया है। गोपाल मंडल मे कहा कि लालू यादव का दिमाग सठिया गया है। वह किसी काम के लायक नहीं हैं।
Sankalp Yatra: लखीसराय में गरजे मुकेश सहनी, कहा- निषाद खुद केवट बनकर नैया पार लगा सकता है
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में सोमवार को लखीसराय जिला पहुंचे। यहां लोगों ने सहनी का जोरदार स्वागत किया, इस दौरान युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया।
पिता की मौत के बाद सामाजिक दायित्व निभाने में लगे पंकज त्रिपाठी, गांव के सरकारी स्कूल में बनवाई लाइब्रेरी
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी इन दिनों सामाजिक दायित्व निभाने में लगे हुए हैं। पिता के निधन के बाद से ही वे अपने गांव में अपने बचपन के स्कूल को संवारने में लगे हैं। इसी कड़ी में पंकज त्रिपाठी ने गांव के स्कूल में एक लाइब्रेरी की स्थापना की है।
जनता दरबार में CM नीतीश ने सुनीं 51 लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में शामिल हुए। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 51 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए
वैशाली में बोले मुकेश सहनी- मुझे CM नहीं बनना, मुझे सिर्फ निषादों का आरक्षण चाहिए
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने साफ लहजे में कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी जी को फिर से पीएम बनना है और एक तरफ विपक्ष है, जिसका पीएम बनना है। न मुझे पीएम, सीएम बनना है न किसी निषाद को पीएम, सीएम बनना है।
CM नीतीश ने पारस अस्पताल जाकर पटना के जिलाधिकारी की तबीयत का जाना हाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पारस अस्पताल में जाकर पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह का हाल चाल जाना। उन्होंने चन्द्रशेखर सिंह से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।
INDIA गठबंधन की बैठक से लौटने के बाद हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे लालू-राबड़ी, भगवान भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ पटना से सारण के सोनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक साथ हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं।
JDU MLA द्वारा लालू को लेकर दिए बयान पर भड़के कांग्रेस नेता अजीत शर्मा, कहा- गठबंधन में रहकर ऐसा बयान देना...
जदयू विधायक गोपाल मंडल के द्वारा लालू यादव के सठिया जाने के बयान को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि लालू यादव देश के बड़े नेता हैं और उनके बारे में इस तरह का बयान गठबंधन में रहकर विधायक को नहीं देना चाहिए।
उदयनिधि स्टालिन के बयान पर सम्राट चौधरी बोले- देश से सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश
सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन टिप्पणी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश से सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश है।
सनातन धर्म पर उदयनिधि की टिप्पणी को सुशील मोदी ने बताया "देशद्रोह", कहा- उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के मंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा "सनातन धर्म" के खिलाफ की गई टिप्पणी को "देशद्रोह" करार दिया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की।