Bihar Top 10 News: विवादों के बीच CM और लालू से मिले शिक्षा मंत्री तो मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा दावा

Friday, Jul 07, 2023-06:13 AM (IST)

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विभाग के शीर्ष अधिकारी के साथ चल रहे विवाद के बीच गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। वहीं, दूसरी ओर बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अफवाहों की पार्टी करार दिया और दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव से भाजपा में बड़ी टूट हो सकती है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

विवादों के बीच CM नीतीश और लालू यादव से मिले शिक्षा मंत्री, बोले- अपने विभाग से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विभाग के शीर्ष अधिकारी के साथ चल रहे विवाद के बीच गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की।

"लोकसभा चुनाव से पहले BJP में होगी बड़ी टूट", बिहार के मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा दावा
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अफवाहों की पार्टी करार दिया और दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव से भाजपा में बड़ी टूट हो सकती है।

विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने बेंगलुरु जाएंगे लालू यादव, बोले- मोदी सरकार की ‘विदाई' की तैयारी के लिए...
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि 17-18 जुलाई को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के लिए वह बेंगलुरु जाएंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि वह 2024 लोकसभा चुनावों में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी नीत सरकार को सत्ता से हटाने की जमीन तैयार करने के लक्ष्य से बेंगलुरु जाएंगे।

"नीतीश कुमार खाली डब्बा लेकर घूम रहे, विपक्षी एकता कुछ भी नहीं सिर्फ मज़ाक", उपेंद्र कुशवाहा का हमला
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार खाली डब्बा लेकर घूम रहे हैं।

Bihar Politics: "2024 लोकसभा चुनाव के बाद महागठबंधन सरकार में होगा बड़ा फेरबदल, लिखकर रख लीजिए", PK का दावा
जाने-माने चुनावी रणनीतिकार एवं जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor) ने कहा कि बिहार में जो महागठबंधन की सरकार है, उसमें 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद परिवर्तन हो सकता है। 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले काफी फेरबदल होगा लिखकर रखिए।

Rashami Desai Photos: साइड स्लिट ड्रेस में रश्मि देसाई ने करवाया बोल्ड फोटोशूट... देखें तस्वीरें
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई छोटे पर्दे का एक जाना-माना चेहरा हैं। यही नहीं एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा का भी एक बड़ा नाम हैं। वहीं, रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं।

आर्मी जवान की हैवानियतः पत्नी और अपने दुधमुंहे बच्चे को जिंदा जलाया, 2 साल से दूसरी लड़की के साथ है अफेयर
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां भारतीय सेना के एक जवान ने अपनी पत्नी और दुधमुंहे बेटे को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।

बिहार में शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई, स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले 87 शिक्षकों का कटेगा वेतन
बिहार शिक्षा विभाग के हालिया परिपत्रों को लेकर चल रहे विवाद के बीच पटना जिला प्रशासन ने राजधानी पटना के सरकारी स्कूलों में अनुपस्थित पाए गए 87 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

Bihar Rain: बारिश के पानी में डूब गया DMCH: कई वार्डों में घुसा पानी, 5 दिनों के लिए अस्पताल बंद
सावन की पहली बरसात ने बिहार सरकार के सभी दावों की पोल खोल दी है। बारिश से बिहार का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल डीएमसीएच पानी-पानी हो गया है। दरभंगा शहर भी जलमग्न है। डीएमसीएच के कई वार्डों में पानी घुस गया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।

Motihari News: सदर अस्पताल के कैदी वॉर्ड में सजायाफ्ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
 बिहार में मोतिहारी जिले के सदर अस्पताल के कैदी वाॅर्ड में एक सजायाफ्ता कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर उसने कैदी वार्ड में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static