Bihar Top 10 News: नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज तो पटना में आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
Friday, Aug 04, 2023-05:50 AM (IST)

पटना: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बिहार की फिज़ाओं में चुनावी रंग घुलने लगा है। अभी से ही सभी पार्टियों में लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। वहीं, दूसरी ओर 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रही हैं, बिहार के विभिन्न जिलों से बस के जरिए हजारों की संख्या में आशा कार्यकर्ता पटना पहुंची। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
लोकसभा चुनाव: नीतीश के UP के फूलपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज, BJP ने कसा तंज तो RJD ने कही ये बात
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बिहार की फिज़ाओं में चुनावी रंग घुलने लगा है। अभी से ही सभी पार्टियों में लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।
पटना में आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बोलीं- हमारी मांगे नहीं मानी तो देंगे अनिश्चितकालीन धरना
9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रही हैं, बिहार के विभिन्न जिलों से बस के जरिए हजारों की संख्या में आशा कार्यकर्ता पटना पहुंची।
Patna News: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में युवक को 20 साल की कैद, 70 हजार रुपए का जुर्माना
बिहार में पटना व्यवहार न्यायालय स्थित बच्चों का लैंगिक अपराध से संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की एक विशेष अदालत ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में दोषी युवक को 20 वर्षों के सश्रम कारावास की सजा के साथ 70 हजार रुपए का जुर्माना भी किया।
समस्तीपुर रेलवे मंडल के 12 स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय, 6 अगस्त को PM मोदी देंगे 1005 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 06 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर समेत 12 प्रमुख स्टेशनों के आधुनिकीकरण कार्य का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे, जिस पर कुल एक हजार पांच करोड़ रुपए खर्च होंगे।
पटना में अवस्थित तीन पार्क का तेजप्रताप ने किया उद्घाटन... पीपल, आम और नीम का पौधा भी लगाया
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग के अंतर्गत निर्मित राजेद्रनगर, पटना में अवस्थित तीन पार्क 1 राजेंद्रनगर 8C पार्क, मैक डोवेल गोलम्बर पार्क-2, एवं मैक डोवेल गोलम्बर पार्क-3 का उद्घाटन मंत्री, तेज प्रताप यादव के कर कमलों द्वारा किया गया। साथ ही उनके द्वारा तीनों पार्कों में क्रमश: पीपल, आम और नीम का पौधा भी लगाया गया।
Muzaffarpur News: आशुतोष शाही हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार
बिहार विशेष कार्रवाई बल (एसटीएफ) की एक टीम ने मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन लोगों की हत्या मामले के मुख्य अभियुक्त को तमिलनाडु के रामेश्वरम से गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय से गुरुवार को प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार, एसटीएफ ने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त प्रदुमण शर्मा उर्फ मन्टु शर्मा एवं गोविन्द कुमार शर्मा को रामेश्वरम से गिरफ्तार किया।
सारेगामा हम भोजपुरी की 5 फिल्मों में नजर आएंगे पवन सिंह, CMD विक्रम मेहरा ने की घोषणा
भोजपुरी सिने जगत में सबों के दिलों पर राज करने वाले और पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह जल्द ही सारेगामा हम भोजपुरी की पांच फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसकी घोषणा सारेगामा म्यूजिक कंपनी के सीएमडी विक्रम मेहरा ने की।
जातीय जनगणना पर श्रेय लेने की मची होड़: BJP ने किया फैसले का स्वागत तो JDU ने CM नीतीश को दिया क्रेडिट
पटना उच्च न्यायालय के फैसले के बाद बिहार में जातिगत आधारित जनगणना को लेकर राजनीतिक दलों में श्रेय लेने की होड़ लग गई है। कोई भी दल पीछे रहना नहीं चाहता।
कैमूर में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, एक ही विद्यालय के 24 बच्चे पाए गए संक्रमित
बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड अंतर्गत न्यू प्राथमिक विद्यालय पतेलवा भी आई फ्लू की चपेट में आ गया है। विद्यालय के 24 बच्चे एक साथ आई फ्लू का शिकार हो गए हैं।
Katihar Accident: सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से टकराई अनियंत्रित बाइक, 3 लोगों की मौत
बिहार में कटिहार जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंटों से टकरा जाने से उसपर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।