Bihar Top 10 News: चिराग पासवान ने CM नीतीश को दिया चैलेंज तो बागमती नदी का टूटा जमींदारी बांध
Monday, Aug 28, 2023-08:06 PM (IST)

पटना: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को परास्त करने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण जमींदारी बांध टूट गया, जिससे दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया। इतना ही नहीं, सड़कों पर नदी का पानी चढ़ने से आवागमन भी बाधित हो गया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
चिराग पासवान का CM नीतीश को चैलेंज, कहा- हिम्मत है तो बिहार की किसी भी सीट से चुनाव लड़कर दिखाएं
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को परास्त करने के लिए विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हुए हैं।
मुजफ्फरपुर में बागमती नदी का जमींदारी बांध टूटा, दर्जनों गांवों में घुसा पानी...आवागमन बाधित
बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण जमींदारी बांध टूट गया, जिससे दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया। इतना ही नहीं, सड़कों पर नदी का पानी चढ़ने से आवागमन भी बाधित हो गया।
Munger News: बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग करना पड़ा भारी, एक युवक की गई जान
बिहार में हर्ष फायरिंग के बढ़ते चलन के बीच लोगों के मौतों का सिलसिला जारी है। ऐसी ही घटना मुंगेर जिले सामने आई है, जहां जन्मदिन की पार्टी में चली गोली से एक युवक की मौत हो गई।
नीतीश को संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर बोले तेजस्वी- सभी लोगों का जो निर्णय होगा, वह सबको मान्य होगा
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की मुंबई वाली बैठक और नीतीश कुमार के संयोजक बनाए जाने पर कहा कि हम लोग सभी मिलकर काम कर रहे हैं। कुछ एजेंडे पर बातचीत होगी और पार्टी जुड़ सकती हैं।
"1947 में देश नहीं हुआ था आजाद", सम्राट चौधरी ने इस बयान पर नीतीश बोले- वो कितना ईलीगल है....
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आजादी को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति गरमा गई है। उन्होंने कहा था कि मेरे मायने में तो आजादी 1977 से मिली है। वहीं इस बयान को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिसे आजादी कब मिली, यह नहीं मालूम है, वह कितना ईलीगल है।
"लालू मरेगा चास में..." पूर्व सासंद सूरज मंडल ने दिया विवादित बयान, समर्थकों ने काटा बवाल
गोड्डा के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता सूरज मंडल ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल, दुमका जिला के सिद्धू कानू मुर्मू इंदौर स्टेडियम में आयोजित पिछड़ा महासम्मेलन सह विचार गोष्ठी कार्यक्रम में एमपी सूरज मंडल ने कहा, लालू यादव नहीं चाहते थे कि अलग झारखंड राज्य का गठन हो।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. उपेन्द्र नाथ की पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह का आयोजन, राज्यपाल एवं CM ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. उपेन्द्र नाथ वर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में पुण्यतिथि के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया।
Bhojpur News: आरा में रेस्टोरेंट मैनेजर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने अपने ही पट्टीदारों पर लगाया हत्या का आरोप
बिहार में भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक रेस्टोरेंट मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल भी पैदा हो गया है। वहीं मृतक के परिजनों ने अपने ही पट्टीदारों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
World Athletics Championship में गोल्ड मेडल जीतने पर CM नीतीश ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2023 के जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पटना के कच्ची दरगाह पहुंचे Lalu Yadav, स्टीमर पर सवार होकर राघोपुर इलाके का किया दौरा
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रथ पर सवार होकर अपने आवास से निकलकर पटना के कच्ची दरगाह पहुंचे, जहां से उन्होंने स्टीमर पर सवार होकर गंगा नदी में राघोपुर इलाके का दौरा किया।