Bihar Top 10 News: बिहार मंत्रिपरिषद् में कुल 10 एजेंडों पर लगी मुहर तो जातीय जनगणना पर बिहार सरकार को बड़ी राहत

Wednesday, Aug 02, 2023-05:55 AM (IST)

पटना: बिहार मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 10 एजेंडों पर निर्णय लिए गए। वहीं, दूसरी ओर बिहार में जातीय जनगणना जारी रहेगी। दरअसल, पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को राहत देते हुए जातीय जनगणना पर रोक लगाने वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के. विनोद चंद्रन ने यह फैसला सुनाया है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

बिहार मंत्रिपरिषद् में कुल 10 एजेंडों पर लगी मुहर, गंगा जल आपूर्ति के लिए 4 हजार 515 करोड़ की स्वीकृति
बिहार मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 10 एजेंडों पर निर्णय लिए गए।

जातीय जनगणना पर बिहार सरकार को बड़ी राहत, पटना हाईकोर्ट ने रोक लगाने वाली सभी याचिकाएं की खारिज
बिहार में जातीय जनगणना जारी रहेगी। दरअसल, पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को राहत देते हुए जातीय जनगणना पर रोक लगाने वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के. विनोद चंद्रन ने यह फैसला सुनाया है।

पिछड़े लोगों को शैक्षणिक रूप से आगे लाने के लिए सरकार करवा रही जाति जनगणनाः जगदानंद सिंह
बिहार में जातीय जनगणना पर हाईकोर्ट का सरकार के पक्ष में फैसला आने के बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानाद सिंह ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की

प्रशांत किशोर का CM पर हमला, कहा- नीतीश कुमार को डबल इंजन दीजिए या 4 इंजन, ये पूरी तरीके से फेल...
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है।

समस्तीपुर पहुंची मुकेश सहनी की 'संकल्प यात्रा', लोगों ने संकल्प लेकर VIP को दिया समर्थन
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी इन दिनों अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकले हैं।

नीतीश कुमार ने की जल संसाधन एवं लघु जल संसाधन विभाग की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में जल संसाधन एवं लघु जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 'खरीफ सिंचाई- 2023' की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

VTR की बीमार बाघिन को इलाज के लिए लाया गया पटना चिड़ियाघर, जान बचाने में जुटे वन विभाग के अधिकारी
बिहार के वाल्मीकि बाघ अभयारण्य (वीटीआर) की बीमार बाघिन को बेहतर इलाज के लिए पटना चिड़ियाघर लाया गया है और वन विभाग के अधिकारी उसकी जान बचाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। बीमार बाघिन की उम्र लगभग दस साल है। उसकी विशिष्ट पहचान (यूआईडी) संख्या-8 है।

पटना HC के फैसले पर बोले तेजस्वी- जातीय गणना आर्थिक न्याय की दिशा में बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम
 पटना उच्च न्यायालय ने जाति आधारित गणना के बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार के जाति आधारित सर्वे से प्रामाणिक, विश्वसनीय और वैज्ञानिक आंकड़े प्राप्त होंगे।

Saharsa News: शौचालय टैंक की सफाई करने उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत, एक की हालात नाजुक
 बिहार के सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के महिसरहो गांव में एक नवनिर्मित शौचालय टैंक की सफाई करने के लिए उसमें उतरे मकान मालिक सहित चार लोगों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई।

Bihar News: वैशाली में Axis बैंक से 1 करोड़ की भीषण लूट, 5 हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
 बिहार के वैशाली जिले से लूट की वारदात सामने आई है, जहां पर एक्सिस बैंक शाखा से अपराधी दिनदिहाड़े 1 करोड़ रुपए की भीषण लूट कर फरार हो गए। 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static