Bihar Top 10 News: बिहार BJP की नई टीम का ऐलान तो पटना में अवस्थित 4 नवनिर्मित पार्क का तेजप्रताप ने किया लोकार्पण
Thursday, Aug 10, 2023-06:05 AM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लंबे समय के बाद अपनी प्रदेश कमेटी का गठन किया है। वहीं, बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग के अंतर्गत निर्मित राजेद्र नगर, पटना में अवस्थित चार नवनिर्मित पार्क व्यास नगर पार्क, एवं एजी कॉलोनी पार्क बीएसएपी 05 पार्क राजेन्द्र नगर 6B पार्क का उद्घाटन एवं जीर्णोधार किया गया। मीरा वर्मा पार्क का लोकार्पण माननीय मंत्री, तेज प्रताप यादव जी के कर कमलों द्वारा किया गया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर....
बिहार BJP की नई टीम का ऐलान
बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लंबे समय के बाद अपनी प्रदेश कमेटी का गठन किया है। नई कमेटी में 17 प्रदेश महामंत्री, 12 प्रदेश मंत्री, एक मुख्यालय प्रभारी, दो सह प्रभारी, एक कोषाध्यक्ष, दो सह-कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय मंत्री और 2 सह कार्यालय मंत्री बनाए गए हैं।
पटना में अवस्थित 4 नवनिर्मित पार्क का तेजप्रताप ने किया लोकार्पण
बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग के अंतर्गत निर्मित राजेद्र नगर, पटना में अवस्थित चार नवनिर्मित पार्क व्यास नगर पार्क, एवं एजी कॉलोनी पार्क बीएसएपी 05 पार्क राजेन्द्र नगर 6B पार्क का उद्घाटन एवं जीर्णोधार किया गया। मीरा वर्मा पार्क का लोकार्पण माननीय मंत्री, तेज प्रताप यादव जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
महागठबंधन सरकार का एक साल पूराः सम्राट चौधरी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बोला हमला
आज यानी 9 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का एक साल पूरा हो गया है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए महागठबंधन सरकार पर हमला बोला है।
Bhagalpur News: अनैतिक कार्य में लिप्त रहने के आरोप में 2 राजस्व कर्मचारी निलंबित
बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव अंचल में पदस्थापित दो राजस्व कर्मचारी को अनैतिक कार्य में लिप्त रहने के आरोप में आज निलंबित कर दिया गया।
"नीतीश के लिए बिहार का विकास प्राथमिकता नहीं, 'मुख्यमंत्री' की कुर्सी उन्हीं के पास रहे उन्हें इसी बात की चिंता"
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को राजद या फिर बीजेपी किसी के भी साथ जाकर चिपक जाना है। अहंकारी हो चुके नीतीश बिहार के विकास को प्राथमिकता नहीं देते है।
महागठबंधन सरकार का एक साल पूरा
आज बिहार में महागठबंधन सरकार का एक साल पूरा हो गया है। 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने राजद की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था। हालांकि उस वक्त राजद सत्ता में नहीं आई लेकिन राजद को मौका 9 अगस्त 2022 को मिला....
बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह विफल, प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर हमला
जन सुराज के संस्थापक एवं प्रमुख रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार की नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में अवैध शराब का कारोबार को रोक पाने में राज्य सरकार पूरी तरह फैल हो चुकी है।
'PM को मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए'
बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने मणिपुर में जारी संकट पर चुप्पी साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को आलोचना की और कहा कि उन्हें संसद में इसके बारे में बोलना चाहिए।
GDM कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शंभू नाथ सिन्हा की माताजी के व ज्योति सिंह के पिताजी के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज्योति सिंह के पिताजी के श्राद्धकर्म में भी शामिल हुए। नालंदा जिले के हरनौत के कल्याण बिगहा स्थित निवास स्थान जाकर मुख्यमंत्री ने ज्योति सिंह के पिताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Bihar Flood News: नेपाल में बारिश से मोतीहारी में बाढ़ का खतरा
बिहार के मोतिहारी में (Bihar Flood News) बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने लगी है। वहीं, नदी के जलस्तर में वृद्धि की सूचना से लोग सहम गए हैं।