Bihar Top 10 News: आज होगी जीतन राम मांझी की पार्टी की बैठक तो 23 जून के बाद फिर होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार

Monday, Jun 19, 2023-06:36 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर (हम-एस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को पटना में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 19 जून को होगी। वहीं, राज्य में 23 जून के बाद एक बार फिर से मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें राजद और कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाए जाएंगे। इसकी जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दी है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

Bihar Politics: जीतन राम मांझी की पार्टी की पटना में होने वाली बैठक टली
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर (हम-एस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को पटना में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 19 जून को होगी। ‘

Bihar Cabinet Expansion: 23 जून के बाद फिर होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार
बिहार में 23 जून के बाद एक बार फिर से मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें राजद और कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाए जाएंगे। इसकी जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दी है।

वित्त मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को एक समारोह के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) को लेकर बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिंदा होते तो देश का बंटवारा कभी नहीं होता। वहीं बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chowdhary) ने डोभाल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरूल हक साहब के पोते के निधन पर CM नीतीश ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरूल हक साहब के पोते अब्दुल्ला हुसैन साहब के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

शादी की खुशियां मातम में बदलीः बहन की शादी का कार्ड बांटने दोस्‍त संग निकला भाई, सड़क दुर्घटना में हुई मौत
बिहार के गोपालगंज जिले में बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे भाई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हैं।

अब बेरोजगार बनेंगे आत्मनिर्भर, मुंगेर में चल रहा 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं यूको ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के सहयोग से बिहार के मुंगेर जिले में चल रहे बकरी पालन प्रशिक्षण से प्रशिक्षित होकर बेरोगार युवक आत्मनिर्भर बनेंगे। दरअसल, मुंगेर मुख्यालय में संचालित यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिवसीय बकरीपालन प्रशिक्षण चल रहा है। 
 

कलयुगी बेटे का कारनामा! धारदार हथियार से सौतेली मां का काटा गला
बिहार के जहानाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर संपत्ति के लिए एक सौतेले बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां का गला काट दिया। इतना ही नहीं युवक ने अपनी बहन को भी जान से मारने की कोशिश की। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।

School Closed: पटना में भीषण गर्मी के कारण 24 जून तक स्कूल बंद
हार में लगातार गर्मी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों की बात करें (Bihar Weather Forecast) तो तापमान तेजी से ऊपर जा रहा है। वहीं, राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से (Patna Weather News) बेतहाशा गर्मी के साथ लू की स्थिति बनी हुई है। इधर, भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना के 12 वीं तक सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र (School Closed) 24 जून तक बंद करने का आदेश दिया है।

डबल मर्डर से दहला सुपौल: शिक्षक समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या
बिहार में इन दिनों अपराध चरम पर है। बेखौफ बदमाश कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सुपौल जिले का है, जहां अपराधियों ने एक शिक्षक समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस दोहरे  हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। 

मधेपुरा में 4 केंद्रों पर होगी मौलवी एवं फोकानिया की परीक्षा
बिहार के मधेपुरा जिले में 10 जुलाई से शुरू होने वाली मौलवी और फोकानिया की परीक्षा चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में मौलवी तथा फोकानिया परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र चयन को लेकर आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में 10 जुलाई से प्रारंभ होने वाले मौलवी एवं फोकानिया की परीक्षा चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static