Bihar Top 10 News: जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने दिया इस्तीफा तो बिहार कैबिनेट में 12 एजेंडों पर लगी मुहर

Wednesday, Jun 14, 2023-06:58 AM (IST)

पटनाः जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। संतोष मांझी ने वित्त मंत्री विजय चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं इस्तीफा देने के बाद संतोष मांझी ने कहा कि जदयू में हम पार्टी का विलय मंजूर नहीं था, इसलिए इस्तीफा दिया दिया। इधर, नीतीश कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है। बैठक में कुल 12 एजेंडे पर मुहर लगी है।  आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

बिहार महागठबंधन में फूट, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने दिया इस्तीफा
पटनाः बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। संतोष मांझी ने वित्त मंत्री विजय चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं इस्तीफा देने के बाद संतोष मांझी ने कहा कि जदयू में हम पार्टी का विलय मंजूर नहीं था, इसलिए इस्तीफा दिया दिया।

सुपौल: SDPO आवास पर तैनात पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी
बिहार के सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के आवास पर तैनात पुलिसकर्मी पर यौन शोषण के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

CM नीतीश का बड़ा ऐलान- बिहार में बदलेगा विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का नाम
ज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का नाम बदला जाएगा। अब इस विभाग को लोग विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के नाम से जानेंगे। 

औरंगाबाद DM ने कहा- वर्षों से लंबित और निर्माणाधीन योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा पूरा
बिहार में औरंगाबाद के जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने कहा कि जिले में वर्षों से लंबित और निर्माणाधीन नई परियोजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाएगा।        

संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद सियासत तेज, गोपाल मंडल बोले - मांझी कोई बड़े नेता नहीं
म पार्टी के अध्यक्ष और बिहार कैबिनेट में एससी-एसटी मंत्री संतोष सुमन मांझी के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार की राजनीति में नया उफान आ गया है। इस पर बिहार की सभी पार्टियों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। इसी कड़ी में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने जीतन राम मांझी को लेकर विवादित बयान दिया है। 

"विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं नीतीश और उनके खुद के कुनबे की गांठे खुलती जा रही"
जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन द्वारा नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस पर बिहार की सभी पार्टियों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता पर निशाना साधा है। 

"चलो सेल्फी लेते हैं", खूबसूरत बीवी ने यह कहकर पति को पेड़ से बांधा और फिर केरोसिन तेल से लगा दी आग
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक पत्नी ने सेल्फी लेने के बहाने अपने पति को पेड़ से बांध दिया और फिर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। लेकिन युवक के चिल्लाने पर गांव व परिवार के लोग दौड़े और उसको बचाया।

Bihar Politics: मंत्री संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद गरमाई बिहार की सियासत
जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे और बिहार सरकार में एसटी/एससी कल्याण मंत्री संतोष सुमन (Santosh Suman) के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। इस पर भाजपा (BJP) ने तंज कसते हुए कहा है कि जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी का इस्तीफा इस बात को दर्शाता है कि महागठबंधन में कुछ ठीक-ठाक नहीं है। 

Bihar Politics: "HAM का विलय JDU में कराना चाह रहे थे नीतीश"
नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने का बाद जीतन राम मांझी के बेटे मंत्री संतोष सुमन ने बड़ा खुलासा किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संतोष सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का विलय जेडीयू में कराना चाह रहे थे। जेडीयू की तरफ से लगातार इसके लिए दबाव बनाया जा रहा था। 

Bihar News: भोक्ता हत्याकांड में NIA ने तीन माओवादियों के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र
बिहार में औरंगाबाद जिले के चर्चित नरेश सिंह भोक्ता हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विशेष अदालत में मामले के जेल में बंद तीन अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static