Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट! नाम की जगह रहेगा ‘कोड’, पढ़ें किन्हें मिलेगी प्राथमिकता

Thursday, Feb 13, 2025-03:15 PM (IST)

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर (Bihar Teacher Transfer) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि, बिहार के प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत करीब 1.9 लाख शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन दिए हैं। उन्होंने विशेष समस्याओं के आधार पर तबादले की मांग की है। वहीं शिक्षकों ने विशेष समस्या के आधार पर स्थानातंरण हेतु आवेदन किया है, उनके आवेदनों की जांच के लिए संबंधित अफसरों को आवेदन सौंपा गया है। इन अधिकारियों को शिक्षा विभाग ने आवेदनों की स्क्रूटनी की जवाबदेही दी है। इसमें कुल 16 अफसर शामिल हैं। यहां आपको बता दें कि, सारे कार्य सॉफ्टवेयर के माध्यम से होंगे।

 

सबसे पहले कैंसर पीड़ित शिक्षकों का होगा तबादला

शिक्षा विभाग (Bihar education department) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पहले कैंसर पीड़ित शिक्षकों के आवेदन संबंधित अफसरों को भेज दिए गए हैं। जांच के बाद ही आवेदनों को संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों के पास भेजा जाएगा। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारियों के पास जो सूची भेजी जाएगी उस लिस्ट में शिक्षकों के नाम की जगह कोड लिखा होगा। यह गोपनीयता बनाए रखने के लिए किया जा रहा है। ताकि किसी भी तरह के पक्षपात की गुंजाइश ना रहे। अफसर सबसे पहले कैंसर पीड़ित शिक्षकों के आवेदनों की जांच करेंगे। उसके बाद अन्य विशेष समस्याओं वाले शिक्षकों के आवेदनों पर विचार होगा। अफसरों की टीम चरणवार शिक्षकों के आवेदनों की जांच करेगी। जांच होने के बाद टीम द्वारा आवेदन को ओके करने के बाद इस सूची को जिलों को भेजा जाएगा।

 

शिक्षकों को मिलेगी राहत

बता दें कि, यह तबादला उन शिक्षकों के लिए राहत होगी जो किसी गंबीर बीमारी से जूझ रहे हैं और अपने घर के पास ट्रांसफर कराना चाहते हैं, इस तबादले से उनके लिए आसानी होगी।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static