Bihar Sports Minister: बिहार के पहले खेल मंत्री जितेंद्र राय ने ग्रहण किया पदभार, बोले- "अब खेल विभाग बढ़ेगा आगे"

Friday, Jan 12, 2024-01:08 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): कला संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय को बिहार में खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है। आज मंत्री जितेंद्र राय ने विकास भवन में पहुंच कर बिहार के पहले खेल मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर मंत्री का स्वागत किया।

PunjabKesari

बता दें कि बिहार में अब खेल विभाग को अलग कर दिया गया है। खेल विभाग बनाने के साथ बिहार में अब 44 की जगह 45 विभाग हो गए हैं। जितेंद्र राय ने खेल विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि बहुत अच्छा महसूस कर रहे है। विगत एक डेढ़ साल में बहुत सारी पॉलिसी खेल विभाग के द्वारा लाया गया है। मेडल लाओ नौकरी पाओ के अंतर्गत 71 खिलाड़ियों को अभी नौकरी भी दिया गया हैं। अब खेल विभाग स्वतंत्र विभाग हो गया है तो हम लोगों का फोकस और ज्यादा होगा की बेहतर परिणाम आए।

PunjabKesari

"बिहार में अब खेल विभाग आगे बढ़ेगा"
मोइन उल हक स्टेडियम को लेकर मंत्री ने कहा किसी भी विषय में एक पॉजिटिव और एक नेगेटिव एंगल होता है। बिहार में 17-18 साल बाद पहली बार रणजी टीम में शामिल हुआ ये खुशी का विषय था, लेकिन जहां तक स्टेडियम के जर्जर होने की बात है तो मोइन उल हक स्टेडियम का नवनिर्माण होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई मकान बनता है तो उसका एक समय सीमा होता है। एक समय आएगा कि वह जर्जर होगा, उसको दोबारा निर्माण करना होगा और उस काम को सरकार प्रक्रिया में लेकर कर रही है। बिहार में अब खेल विभाग आगे बढ़ेगा और बिहार खेल के क्षेत्र में विश्व में जाना जाए इसके लिए बेहतर काम करेंगे।

यह भी पढ़ेंः- डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, ड्रेसिंग के दौरान बच्चे के पैर में निडिल छोड़कर कर दिया प्लास्टर, सिविल सर्जन ने कही ये बात
यह भी पढ़ेंः- Bihar Politics: सुधांशु त्रिवेदी ने CM नीतीश पर शायराना अंदाज में कसा तंज, कहा- 'एक में भी तनहा थे... 100 में भी अकेले'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static