राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्लेसमेंट ड्राइव, 160 विद्यार्थियों को मिला सुनहरा अवसर

Monday, Mar 10, 2025-07:17 PM (IST)

पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इस प्लेसमेंट अभियान के माध्यम से कुल 160 विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिससे तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को करियर संवारने का शानदार अवसर मिला।

TATA Passenger Electric Mobility में 29 छात्राओं का चयन

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, पटना में TATA Passenger Electric Mobility द्वारा कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इस ड्राइव में संस्थान की कुल 51 छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से 29 छात्राओं का चयन कंपनी में नौकरी के लिए किया गया। चयनित छात्राओं में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखाओं की छात्राएं शामिल थीं।

SKH Group के प्लेसमेंट ड्राइव में 99 छात्र सफल

SKH Group द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक, बाँका में Pool Campus Placement Drive आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न संस्थानों के 152 छात्रों ने भाग लिया।

  • राजकीय पॉलिटेक्निक, मधेपुरा से 23
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, बाँका से 62
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, मुंगेर से 03
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, भागलपुर से 11
  • कुल मिलाकर 99 छात्रों का चयन हुआ।

MRF Tyres Pvt. Ltd. के प्लेसमेंट ड्राइव में 32 छात्रों को नौकरी

MRF Tyres Pvt. Ltd. ने राजकीय पॉलिटेक्निक, नवादा में Pool Campus Placement Drive आयोजित किया, जिसमें विभिन्न तकनीकी शाखाओं के 32 छात्रों का ऑफलाइन कैंपस सिलेक्शन किया गया। संस्थान के प्राचार्य एवं अन्य पदाधिकारियों ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही, प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लेने वाली कंपनियों और संस्थान के कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static