मजबूरी या क्रूरता! मां ने अपनी दुधमुंही बेटी को तालाब में फेंककर मार डाला, बोलीं- इलाज नहीं करा पाने....
Tuesday, Feb 04, 2025-11:21 AM (IST)
BIHAR NEWS : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आदापुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में इलाज के लिए पैसे न जुटा पाने की बेबसी में एक महिला ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी।
आरोपी मां गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि बच्ची की हत्या करने वाली सीमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेलवा गांव निवासी रूना पटेल की बेटी पीहू पिछले एक माह से बीमार थी। इलाज न करा पाने पर सीमा ने अपनी दुधमुंही बेटी को तालाब में फेंक दिया। फिर, कानून के भय से अपनी बेटी पीहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना गयी। पुलिस को सीमा का बयान संदेहास्पद लगा। कड़ाई से पूछताछ करने पर सीमा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने तालाब से बच्ची का शव किया बरामद
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार सीमा ने बताया कि उसका पति रूना पटेल मजदूर है। स्थानीय स्तर पर काम नहीं मिलता तो वह नेपाल कमाने चला जाता है। पहले से उसके दो पुत्र एक पुत्री हैं। चौथी संतान 34 दिनों की पीहू जन्म से ही लगातार बीमार थी। पति को कभी काम मिलता था, कभी नहीं मिलता था। पहले से ही चार लोगों की दाल-रोटी का जुगाड़ कठिन था। ऐसे में उसने पीहू को तालाब में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तालाब से बच्ची का शव बरामद कर लिया है।