Bank Account Freeze: 36 दिन से बिहार सरकार का अकाउंट फ्रीज... CM नीतीश, मंत्रियों व विधायकों समेत 9 लाख कर्मियों का वेतन रुका

Saturday, Feb 08, 2025-02:43 PM (IST)

Bank Account Freeze: पिछले 36 दिन बिहार सरकार का अकाउंट फ्रीज (Band Account Freeze) है, जिसके कारण अकाउंट से किसी तरह का लेन-देन नहीं हुआ है। इससे बिल (Bill) और सैलरी (Salary) फंस गई है। अकाउंट फ्रीज होने के कारण करीब 9 लाख कर्मचारियों का वेतन भी अटका हुआ है। मुख्यमंंत्री, मंत्रियों से लेकर विधायक तक का वेतन भी रुक गया है। 

नहीं मिला दिसंबर और जनवरी का वेतन ।। Bihar Government Account Freeze

दरअसल, बिहार के करीब 3 लाख क्षेत्रीय कर्मचारियों, 5 लाख शिक्षकों और 50 हजार संविदा कर्मियों को दिसंबर और जनवरी का वेतन नहीं मिला है, जबकि, सचिवालय कर्मचारियों को जनवरी की सैलरी नहीं मिली है। इसी बीच वित्त मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने दावा किया था कि नई व्यवस्था 27 जनवरी तक ठीक हो जाएगी। धीरे-धीरे सॉफ्टवेयर का अपग्रेड वर्जन रन कर रहा है। लेकिन यह अब तक ठीक नहीं हुआ है। 

सॉफ्टवेयर लांच के बाद आई तकनीकी समस्या  

बता दें कि राज्य सरकार ने 3 जनवरी से वेतन-बिल के भुगतान के लिए नया सॉफ्टवेयर लांच किया है। सॉफ्टवेयर लांच के बाद कोई तकनीकी समस्या आ गई, जिसके कारण लाखों कर्मचारियों की सैलरी फंस गई है। वित्त विभाग के अधिकारी की मानें तो आनन फानन में सॉफ्टवेयर लांच होने की वजह से यह समस्या सामने आई है। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर से लेकर ट्रेजरी तक प्रशिक्षण का अभाव है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static