Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से ठीक पहले RJD को लगा तगड़ा झटका, मोहनिया सीट से श्वेता सुमन का नामांकन हुआ रद्द, जानें क्या है वजह
Wednesday, Oct 22, 2025-03:35 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजद पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा सीट (Mohania Assembly seat) से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उम्मीदवार श्वेता सुमन (Shweta Suman) का नामांकन रद्द कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने श्वेता सुमन को उत्तर प्रदेश की मूल निवासी मानते हुए उनका नामांकन अमान्य बता दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आयोग ने पाया कि सुमन उत्तर प्रदेश की निवासी हैं, जबकि मोहनिया सीट अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है तथा ऐसे में दूसरे राज्य के व्यक्ति को आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है। श्वेता सुमन ने आरोप लगाया कि उनका नामांकन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व के "दबाव" में रद्द किया गया है। उन्होंने कहा, "यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि भाजपा उम्मीदवार संगीता कुमार की जीत सुनिश्चित हो सके। मेरे नामांकन को यह कहकर खारिज कर दिया गया कि मैं उत्तर प्रदेश की निवासी हूं और आरक्षित सीट से चुनाव नहीं लड़ सकती। मैं यहां पिछले 20 वर्षों से रह रही हूं।"
यह भाजपा नेताओं के निर्देश पर काम कर रहे चुनाव अधिकारियों की मनमानी- Shweta Suma
सुमन ने आरोप लगाया कि "यह भाजपा नेताओं के निर्देश पर काम कर रहे चुनाव अधिकारियों की मनमानी है।" उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी ने अपना जाति प्रमाणपत्र नामांकन दाखिल करने के बाद प्रस्तुत किया था, फिर भी उनके कागजात स्वीकार कर लिए गए। राजद उम्मीदवार ने कहा, "मैं निश्चित रूप से चुनाव अधिकारियों के इस पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाऊंगी।" भाषा कैलाश
यह भी पढे़ेंः- Bihar Election 2025 : सीमा सिंह के बाद अब इन उम्मीदवारों का भी नामांकन हुआ रद्द, जानें क्या है वजह

