Bihar Election 2025: "सीमांचल की बजाए...हैदराबाद संभालें", प्रशांत किशोर ने ओवैसी को दी सलाह, बोले- मुसलमान 2020 वाली गलती नहीं दोहराएंगे

Tuesday, Oct 28, 2025-12:10 PM (IST)

Bihar Election 2025: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी के साथ राजनीतिक लड़ाई तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को बिहार के सीमांचल क्षेत्र में जाने के बजाय अपने हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सीमांचल के बेटे को सीमांचल का नेता होना चाहिए और आगे कहा कि यहां के मुसलमान 2020 वाली गलती नहीं दोहराएंगे।

हैदराबाद से किसी नेता को यहां बिठाने की कोई ज़रूरत नहीं- Prashant Kishor
मीडिया से बात करते हुए, जन ​​सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "ओवैसी साहब मेरे दोस्त हैं। लेकिन मेरी उन्हें बिन मांगी सलाह है कि हैदराबाद संभालें। हैदराबाद में अपने गढ़ की रक्षा करें; सीमांचल आकर अनावश्यक भ्रम पैदा न करें। अगर आप हैदराबाद संभालते और वहां के मुसलमानों का कल्याण करते, तो अच्छा होता।" उन्होंने आगे एक बेहद सख्त टिप्पणी की कि सीमांचल क्षेत्र के बेटे को नेता होना चाहिए। इस बार सीमांचल के मुसलमान 2020 वाली गलती नहीं दोहराएंगे। ओवैसी साहब का बहुत सम्मान है, और वे पढ़े-लिखे भी हैं, लेकिन उन्हें हैदराबाद में ही रहने दें। हैदराबाद से किसी नेता को यहां बिठाने की कोई ज़रूरत नहीं है।"

इससे पहले, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। एआईएमआईएम की बिहार इकाई ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी है, जिनमें सीवान से मोहम्मद कैफ, गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से अनस सलाम, किशनगंज से एडवोकेट शम्स आगाज़, मधुबनी से राशिद खलील अंसारी, अररिया से मोहम्मद मंज़ूर आलम आदि शामिल हैं। पार्टी ने इससे पहले 2020 के चुनाव में पांच सीटें जीती थीं, लेकिन अपने पांच में से चार विधायक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के हाथों हार गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static