बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025: इस तारीख को आएगा 10वीं और 12वीं का परिणाम
Friday, Mar 14, 2025-06:18 PM (IST)

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2025 की इंटरमीडिएट (कक्षा 12) और मैट्रिक (कक्षा 10) परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की तैयारियां तेज कर दी हैं। उम्मीद है कि इंटरमीडिएट का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह तक और मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड लगातार छठे साल देश में सबसे पहले परीक्षा परिणाम जारी करने की योजना पर काम कर रहा है।
इस तारीख को आ सकता है रिजल्ट
बिहार बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 24 मार्च तक जारी होने की संभावना है, जबकि मैट्रिक का रिजल्ट 1 अप्रैल तक घोषित किया जा सकता है। मूल्यांकन कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि समय पर परिणाम जारी हो सके।
कितने छात्र हुए परीक्षा में शामिल
इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में 12.92 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 6.50 लाख छात्र और 6.41 लाख छात्राएं थीं। परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक राज्यभर के 1677 परीक्षा केंद्रों पर हुआ।
वहीं, मैट्रिक परीक्षा में इस बार 15.85 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 7.67 लाख छात्र और 8.18 लाख छात्राएं थीं। छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में अधिक रही। यह परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गई।
डिजिटल तकनीक से हो रहा मूल्यांकन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया गया है, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना को खत्म किया जा सके। उत्तर पुस्तिकाओं की गोपनीयता बनाए रखने के लिए शिक्षकों को यह जानकारी नहीं दी जाती कि वे किस जिले या क्षेत्र की कॉपियों की जांच कर रहे हैं।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in या www.results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर परिणाम देख सकते हैं। बिहार बोर्ड ने छात्रों को फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहने और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही रिजल्ट चेक करने की सलाह दी है।