बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, होली के मौके पर बजाया अश्लील भोजपुरी गाना तो जाना होगा जेल
Sunday, Mar 09, 2025-08:39 AM (IST)

पटना: बिहार सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर बजने वाले अश्लील भोजपुरी गानों पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई का आदेश जारी किया है। अब बसों, ट्रकों, ऑटो-रिक्शा और समारोहों में इस तरह के गाने बजाने पर केस दर्ज होगा। राज्य पुलिस मुख्यालय ने 7 मार्च को इस संबंध में एक पत्र जारी कर सभी आईजी, डीआईजी और रेलवे पुलिस को निर्देश दिया है कि पूरे राज्य में विशेष अभियान (Special Drive) चलाकर अश्लील गाने बजाने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाए।
अब सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील गानों की नहीं होगी छूट
बिहार पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अश्लील और डबल मीनिंग गानों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन (Strict Action) लिया जाएगा।
- सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे गाने बजाने पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी।
- नियम तोड़ने वालों पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई होगी।
- बसों, ट्रकों, ऑटो-रिक्शा और समारोहों में अभद्र गीत बजाने पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी।
महिलाओं के लिए असहज माहौल, अब होगा सुधार
प्रशासन के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील गानों के कारण महिलाओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। पुलिस के पत्र में कहा गया है कि यह महिलाओं के लिए शर्मनाक स्थिति बनती है। कई बार असुरक्षा की भावना भी उत्पन्न होती है। अब पुलिस ऐसे मामलों पर कठोर कदम (Strict Measures) उठाएगी।
कांग्रेस विधायक ने उठाया था मुद्दा, अब होगा एक्शन
बिहार में भोजपुरी गानों में अश्लीलता का मुद्दा पहले भी उठ चुका है। कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने दो साल पहले विधानसभा में यह मामला उठाया था। सरकार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अब जाकर बिहार पुलिस ने इसे सख्ती से लागू करने का फैसला किया है।