Baba Bageshwar in Gopalganj: बागेश्वर धाम वाले बाबा बोले- हिन्दू राष्ट्र्र बनाना मेरा लक्ष्य, मैं किसी पार्टी का नहीं हूं
Friday, Mar 07, 2025-09:35 AM (IST)

गोपालगंज: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गोपालगंज के भोरे प्रखंड में हनुमत कथा की शुरुआत कर दी है। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंच से बोलते हुए उन्होंने साफ कहा, "मेरा मकसद भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है, मैं किसी पार्टी का नहीं हूं, मैं सिर्फ हिंदुत्व का विचारक हूं।"
बिहार में आने से कुछ लोगों को होती है परेशानी
धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा कि जब भी उनका बिहार आने का कार्यक्रम बनता है, कुछ लोगों को परेशानी होने लगती है और वे अनाप-शनाप बोलने लगते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मकसद भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना और हर किसी को सीताराम का भक्त बनाना है।
8 मार्च को होगा दिव्य दरबार
हनुमत कथा के दौरान करीब 1-2 लाख लोगों के आने की संभावना है, इसे देखते हुए आयोजन में बदलाव किया गया है। अब बाबा बागेश्वर सिर्फ 8 मार्च को दिव्य दरबार सजाएंगे।
"बिहार से उठेगी हिंदू राष्ट्र की आवाज"
बागेश्वर महाराज ने कहा, "हिंदू राष्ट्र बनाने की पहली आवाज बिहार से उठेगी और यह कार्य पूरा होगा।" उन्होंने कहा कि भगवान के निर्णयों पर सवाल उठाना मूर्खता है, क्योंकि वह जो भी करते हैं, अच्छे के लिए करते हैं।
"बिहार में ही घर बना लूंगा"
उन्होंने कहा, "कुछ लोग मुझे गाली दे रहे हैं, लेकिन जितनी गालियां देंगे, उतनी बार मैं बिहार में कथा करूंगा। अगर ज्यादा गालियां मिलीं, तो बिहार में ही घर बना लूंगा।"
देशभर से जुटे श्रद्धालु
देशभर से श्रद्धालु भोरे प्रखंड के इस पांच दिवसीय कथा आयोजन में पहुंचे हैं। बाबा बागेश्वर यूपी के कुशीनगर से सड़क मार्ग से संध्या 5 बजे मठ पहुंचे, जहां महंत हेमकांत जी महाराज और अन्य संतों ने उनका स्वागत किया।