JDU की बैठक खत्म, BJP से गठबंधन तोड़ने का किया ऐलान!
Tuesday, Aug 09, 2022-01:33 PM (IST)

पटनाः बिहार में जहां एक तरफ जदयू के सांसदों और विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में उनके आधिकारिक आवास एक अणे मार्ग पर बैठक खत्म हो गई है, वहीं सूत्रों जदयू और भाजपा के बीच टूट की बड़ी खबर सामने आ रही है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मांगा था। सूत्रों का कहना है कि उन्हें 4 बजे का समय मिला है। वहीं दूसरी तरफ लालू की बेटी लालू की बेटी रोहिणी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेन धारी' जबकि लालू की बेटी चंदा यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'तेजस्वी भव: बिहार',