बेकाबू ट्रक ने मां और दुधमुंही बच्ची को कुचला, दोनों की मौत; गुस्साए लोगों ने काटा बवाल।। Road Accident

Saturday, Mar 08, 2025-06:04 PM (IST)

Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और उसके दुधमुंहे बच्चे की जान चली गई। दरअसल, एक बेकाबू ट्रक ने मां और उसके बच्चे को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के धेरूख हनुमान मंदिर के पास की है। मृतका की पहचान जयंतपुरदाथ निवासी राजकिशोर की पत्नी सुधा देवी और उनकी 6 महीने की बेटी आयुषी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक विकास कुमार महिला और बच्ची को लेकर बेनीपुर की ओर जा रहा था तभी बहेड़ा थाना क्षेत्र के धेरूख हनुमान मंदिर के पास एक बेकाबू ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मां और उसकी दुधमुंही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे।

जांच में जुटी पुलिस।। (Bihar Police)

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके (Bihar Police) पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। जैसे-तैसे प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं, घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static