Akshara Singh Holi Song: रिलीज होते ही धमाल मचा रहा अक्षरा सिंह का नया गाना "जोगीरा सा रा रा", विशाल सिंह संग जमकर थिरकीं एक्ट्रेस

Thursday, Feb 27, 2025-03:57 PM (IST)

Akshara Singh Holi Song: भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया होली गीत ‘जोगीरा सा रा रा' रिलीज हो गया है। भोजपुरी (Bhojpuri News) म्यूजिक इंडस्ट्री में होली की धूम शुरू हो गई है, और इसी कड़ी में अक्षरा सिंह का नया होली स्पेशल गाना जोगीरा सा रा रा रिलीज होते ही (Akshara Singh New Bhojpuri Song) धमाल मचा रहा है। इस गाने में पहली बार अभिनेता विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) और अक्षरा सिंह की जोड़ी दिख रही है।

PunjabKesari
 

जब सारे बिहारी साथ हों तो धमाल तय- Akshara Singh

इस गाने को अक्षरा सिंह  (Akshara Singh) ने सुगम सिंह के साथ गाया है और इसे बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है। गाने के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं और इसका संगीत लक्ष्मीकांत एल.के ने तैयार किया है। गाने के निर्देशक और कोरियोग्राफर मोहित यादव हैं, जबकि छायांकन अमित मिश्रा ने किया है। संपादन अमित मिश्रा और प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। अक्षरा सिंह ने कहा, कहते हैं, एक बिहारी सब पर भारी! जब सारे बिहारी साथ हों तो धमाल तय है। यही जोश और मस्ती आपको इस गाने में देखने को मिलेगा।

PunjabKesari

Bhojpuri Cinema और संगीत का क्रेज हर दिन बढ़ रहा- Vishal Aditya Singh

 
विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) ने कहा, "भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) और संगीत का क्रेज हर दिन बढ़ रहा है। अक्षरा सिंह के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा और मुझे खुशी है कि दर्शक इस गाने को पसंद कर रहे हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static