प.बंगाल में छात्रों पर हमले के बाद लोगों में रोष, ADG लॉ एंड ऑर्डर ने बंगाल पुलिस को पत्र लिखकर की छात्रों की सुरक्षा की मांग
Friday, Sep 27, 2024-12:55 PM (IST)
पटना: पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर कथित हमले के बाद लोगों में रोष और राजनीतिक बयानबाजी के बीच यहां के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ने पड़ोसी राज्य की पुलिस को गुरुवार को पत्र लिखकर बिहार के छात्रों के लिए सुरक्षा की मांग की।
बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), कानून और व्यवस्था, संजय सिंह ने पश्चिम बंगाल के अपने समकक्ष को पत्र लिखकर बिहारी छात्रों को पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने का अनुरोध किया है। घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि सिलीगुड़ी में स्थानीय लोग बिहार के छात्रों को कथित रूप से पीट रहे हैं।
संजय सिंह ने पश्चिम बंगाल पुलिस से मामले की जांच के बारे में अद्यतन जानकारी दिये जाने का भी आग्रह किया है। बिहार के राजग नेताओं ने पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी की बृहस्पतिवार को आलोचना की।