बेजुबान के साथ क्रूरता, युवक ने कुत्ते की पूंछ काटते हुए बनाया वीडियो; एक्शन में आई पुलिस

Saturday, Mar 08, 2025-02:48 PM (IST)

Dog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रसिद्ध होने के लिए लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं। कुछ युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे है तो वहीं कुछ लोग बेदुदूसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी बीच बेजुबान जानवर के साथ बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने कुत्ते की पूंछ काट दी। 

संथाली गाना बजाकर बनाया वीडियो 

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के कटिहार का बताया जा रहा है। वीडियो में युवक संथाली गाना बजाकर एक कुत्ते का पूछ काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवकों ने कुत्ते को पकड़कर रखा है और एक युवक उसकी पूंछ काट रहा है। युवकों ने इस क्रूर कृत्य का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके बाद गैर सरकारी संस्था पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ़ एनिमल (PETA) ने इस पर संज्ञान लिया। 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

इसके बाद पेटा ने कटिहार एसपी को ईमेल के जरिए इसकी शिकायत की। संस्था ने इंस्टाग्राम का वीडियो अटैच कर कटिहार एसपी के पास भेजा और इस बर्बरता के लिए कार्रवाई की मांग की। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि यह वीडियो प्राणपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार लिया जाएगा। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static