RJD नेता तेज प्रताप के कहने पर वर्दी में नाचा सिपाही, अब पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
Sunday, Mar 16, 2025-12:03 PM (IST)

पटना: बिहार की सियासत में एक नया विवाद सामने आया है। पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव का एक वीडियो होली के मौके पर वायरल हुआ था, जिसमें वे अपने बॉडीगार्ड दीपक कुमार को डांस करने के लिए कहते नजर आए। वीडियो में तेज प्रताप ने दीपक को ठुमके लगाने के लिए कहा और सस्पेंड करने की धमकी भी दी। इस घटना पर अब पुलिस ने कार्रवाई की है।
सिपाही दीपक पर गिरी गाज, सुरक्षा से हटाया गया
पटना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। वायरल वीडियो को लेकर जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि दीपक कुमार को तेज प्रताप यादव की सुरक्षा से हटा दिया गया और लाइन क्लोज कर दिया गया है। उसकी जगह एक अन्य पुलिसकर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है।
होली पर हुआ था विवाद, तेज प्रताप ने दी सफाई
तेज प्रताप यादव ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है, लेकिन बीजेपी और आरएसएस इसे नफरत का रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाईचारे वाले होली सेलिब्रेशन को राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया।
बीजेपी का हमला, "जैसा बाप वैसा बेटा"
तेज प्रताप यादव के वीडियो पर बीजेपी ने आरजेडी पर जोरदार हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने कार्यकाल में कानून को अपने इशारों पर नचाते थे, अब बेटा भी वही कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता से बाहर होने के बावजूद तेज प्रताप यादव पुलिस पर दबाव बनाकर उन्हें अपनी मर्जी से नचाने की कोशिश कर रहे हैं।