बिहार में शराब तस्करी का नया तरीका, लग्जरी बस में तहखाना बना रखी थी शराब, पुलिस ने ली तलाशी तो खुली पोल
Wednesday, Dec 11, 2024-02:39 PM (IST)
भागलपुर (अंजनी कुमार कश्यप): बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। यहां शराब पीना, पिलाना, बनाना और बेचना कानूनन जुर्म है, लेकिन इसके बावजूद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। एम्बुलेंस, ट्रक, ट्रैक्टर, टैंकर के अंदर छुपाकर शराब की खेप लाई जा रही है। हालांकि पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने लग्जरी स्लीपर बस से 1829 लीटर शराब बरामद की है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
लग्जरी बस में तहखाना बना रखी थी शराब
दरअसल, नवगछिया पुलिस जिला के एसपी पूरण झा को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल के दालकोला से नवगछिया होकर पटना शराब ले जाई जा रही है। एसपी ने इस सूचना के आधार पर टीम गठित कर नवगछिया जीरोमाइल चौसा मुख्य मार्ग पर एसएच 58 पर कदवा थाना की पुलिस टीम को तैनात किया। कदवा थाना पुलिस टीम ने दीप ज्योति नामक लग्जरी बस को रोका तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने नालंदा के एकंगरसराय निवासी बस के चालक नरेश राम व बस में बैठे तस्कर पटना निवासी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, पुलिस ने जब बस की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए। पुलिस को 204 पेटी में बंद 5304 बोतल मिली, जिसमें कुल 1829 लीटर शराब थी, जिसकी कीमत तकरीबन 25 से 30 लाख बताई जा रही है। नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कदवा थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।