BPSC Teacher Exam: परीक्षा में कुल 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल, सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू

Thursday, Aug 24, 2023-12:21 PM (IST)

 

BPSC Teacher Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीीएससी) ने शिक्षक भर्ती की परीक्षा आज से शुरू कर दी है। यह परीक्षा तीन दिनों 24, 25 और 26 अगस्त तक होगी। पहले दिन की परीक्षा दो पालियों सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। वहीं दो पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ केंद्रों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

सभी केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी
राज्य के कुल 876 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगा। इस परीक्षा में कुल 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। फर्जी प्रश्न पत्र वायरल करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है। साथ ही परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर आयोग की कड़ी नजर है। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर थ्री लेयर में अभ्यर्थियों की जांच की जा रही है।

परीक्षा का किया जाएगा लाइव प्रसारण
बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है। प्रत्येक पाली के लिए उन्हें एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति लानी होगी, जिसे सुपरवाइजर को जमा करना होगा। परीक्षा का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनकर तैयार हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static