DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज! कल हो सकता है DA बढ़ोतरी का ऐलान ।। 7th Pay Commission
Tuesday, Mar 18, 2025-02:39 PM (IST)

DA Hike 2025: लंबे समय से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का इंजतार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) और पेंशनर्स (Pensionaers) के लिए खुशखबरी है। केंद्र की मोदी सरकार कल यानि 19 मार्च को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) का ऐलान कर सकती है। दरअसल, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है। इस बैठक में सरकार DA बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है।
महंगई भत्ते में होगी इतनी बढ़ोतरी ।। DA Hike 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार महंगाई भत्ते में 2% बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है, जिससे यह 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। उदाहरण के तौर पर अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी (Basic Pay) 1 लाख रुपए है, तो 2% की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 55,000 रुपए हो जाएगा। सरकार के इस फैसले से 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।
1 जनवरी से होगा प्रभावी ।। Dearness Allowances Hike
अगर सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike 2025) करती है तो यह 1 जनवरी 2025 से लागू माना जाएगा। दरअसल, सरकार बढ़ती महंगाई से निपटने में मदद करने के लिए साल में दो बार यानि कि जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में इजाफा करती है। देखा गया है कि अक्सर मार्च में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (Dearness Relief) में इजाफा किया जाता है। वहीं दूसरी बार जुलाई में बढ़ने वाले महंगाई भत्ते की घोषणा अक्सर अक्टूबर या नवंबर में की जाती है।
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी की गई थी और डीए 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था। उससे पहले मार्च 2024 में डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। तब महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ने से बेसिक पे का 50 प्रतिशत हो गया था।