सारण के बाद अब सीवान में भी जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला शुरू, अब तक 5 लोगों ने गंवाई जान

Friday, Dec 16, 2022-01:38 PM (IST)

 

सीवानः बिहार के सारण में जहरीली शराब से 53 मौतों के बाद अब सीवान में भी मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक 5 लोगों की मौत की सूचना आई है। इधर, बेगूसराय के तेघड़ा में भी 1 की मौत हुई है जबकि एक की हालत गंभीर है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, सीवान के भगवानपुर थाना अंतर्गत विभिन्न गांवों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मृत्यु हुई है। आक्रोशित भीड़ शव के साथ छपरा-मलमलिया मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रही है। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है। बता दें कि छपरा में जहरीली शराब के सेवन से मृतकों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है।

PunjabKesari

वहीं सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 48 घंटे में समूचे जिले में छापेमारी तेज कर दी है और जहरीली शराब बेचने वाले 126 लोगों को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static