Kumbh Special Train: महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार से चल रहीं 5 और स्पेशल ट्रेनें

Saturday, Feb 15, 2025-11:56 AM (IST)

Kumbh Special Train: श्रद्धालुओं में महाकुंभ (Mahakumbh) जाने की होड़ लगी हुई है। पटना जंक्शन (Patna Junction) से प्रयागराज (Prayagraj) की तरफ जाने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़ है। यात्रियों द्वारा ट्रेन के दरवाजे बंद कर लिए जाने से आक्रोशित लोग जमकर हंगामा कर रहे हैं। इन हालातों को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार, 15 फरवरी से 27 फरवरी तक पांच स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इन पांच स्पेशल ट्रेनों में जोगबनी टूंडला कुंभ स्पेशल, वलसाड दानापुर महाकुंभ स्पेशल, के साथ-साथ कई ऐसे ट्रेनें हैं, जो प्रयागराज तक जाएंगी। 

पूर्व मध्य रेलवे ने कहा कि श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में कोई असुविधा नहीं हो, इसको देखते हुए पटना जंक्शन से पांच नए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी बीच दानापुर की डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने दानापुर, गया, जहानाबाद सहित कई स्टेशनों पर यात्री और ट्रेन सेफ्टी का जायजा लिया। साथ ही सेफ्टी को लेकर बेहतर इंतजाम करने के निर्देश भी दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static