मोदी सरकार 3.0 में JDU कोटे से बन सकते हैं 5 मंत्री, चिराग पासवान और मांझी के नाम की भी हो रही चर्चा

Saturday, Jun 08, 2024-01:42 PM (IST)

पटनाः नरेंद्र मोदी 9 जून को ऐतिहासिक लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, अब इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि मोदी सरकार 3.0 में बिहार से किन नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है।  

PunjabKesari

"जदयू पार्टी से 5 मंत्री बनाए जा सकते हैं"
सूत्रों की मानें तो जदयू पार्टी से 5 मंत्री बनाए जा सकते हैं। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को भी मोदी सरकार में जगह मिल सकती है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के मुखिया और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी इस रेस में हैं। हालांकि चिराग पासवान और जीतन राम मांझी कह चुके हैं कि उनकी पार्टी का पीएम मोदी को बिना शर्त समर्थन है। वहीं, जदयू के जिन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है, उनमें ललन सिंह, संजय कुमार झा, रामनाथ ठाकुर, कौशलेंद्र कुमार का नाम शामिल हैं।

PunjabKesari

बिहार में 30 सीट पर जीत हासिल करने में सफल रहा एनडीए
बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 543 सदस्यीय लोकसभा में 293 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। बिहार की कुल 40 लोकसभा सीट में से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 30 सीट पर जीत हासिल करने में सफल रहा। भाजपा और जदयू जहां 12-12 सीट जीतने में सफल रही, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पांच सीट और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने एक सीट पर जीत हासिल की है।

PunjabKesari

गौरतलब हो कि आम चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 09 जून 2024 को निर्धारित है। रविवार को होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोरों पर है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में विश्व नेताओं सहित 8,000 से अधिक गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static