पटना में जीविका मुख्यालय भवन, 176 नए थानों में CCTV कैमरे...नीतीश कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर
Tuesday, Sep 09, 2025-01:31 PM (IST)

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर मुहर लग गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत 50 करोड़ की राशि की स्वीकृति की गई है। 8053 पंचायत में चरणबद्ध तरीके से विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को भी मंजूरी
नीतीश कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और आर्थिक विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट के तहत 100 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। पटना 176 नए थानों में सीसीटीवी लगाने के लिए 280 करोड़ रुपए को मंजूर मिली है। मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
वहीं पटना में जीविका मुख्यालय भवन बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर 73 करोड़ 66 लाख 15 हजार रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को बढ़ा हुआ मानदेय एक सितंबर 2025 के प्रभाव से लागू किया गया है। सरकार ने इसके लिए 345 करोड़ 19 लाख रुपए की स्वीकृति दी है।
अन्य फैसले-
- राजस्व भूमि सुधार के तहत क्षेत्रीय कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के 3303 अतिरिक्त पदों को स्वीकृति
- पंचायती राज विभाग के तहत क्षेत्रीय कार्यालयों और मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के बकाया विपत्रों के भुगतान के लिए 594 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि स्वीकृत।
- पटना में भवन के निर्माण के लिए 73 करोड़ 66 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति
- नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत राज्य के 6 शहरों पटना, गया जी, छपरा, सहरसा, भागलपुर और बेगूसराय में एलपीजी गैस आधारित शवदाहगृह की स्थापना और संचालन के लिए ईशा फाउंडेशन को 1 रुपए की टोकन पर 33 वर्षों की अवधि के लिए एक-एक एकड़ भूमि की स्वीकृति
- राज्य के 176 नए थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 280 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि स्वीकृत
- मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत 2 वर्षों के लिए 121 फैलोज के चयन के लिए 31 करोड़ 85 लाख की स्वीकृति ।