मुजफ्फरपुर में 14 साल की लड़की से गैंगरेप के बाद हत्या, तेजस्वी बोले- हैवानों को मिले कड़ी से कड़ी सजा

Thursday, Aug 15, 2024-01:10 PM (IST)

पटनाः 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार की कानून व्यवस्था और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर गैंगरेप कांड को लेकर सरकार को घेरा है।

"दोषी हैवानों को कड़ी से कड़ी सजा मिले"
राजद नेता ने गुरुवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट कर लिखा, "बिहार में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब और चिंताजनक है। प्रतिदिन अपहरण, बलात्कार, लूट और हत्याओं से आम बिहारी डरा हुआ है। मुख्यमंत्री को कुछ लेना-देना नहीं है। बिहार के मुजफ्फरपुर में 9वीं क्लास की छात्रा के माता पिता को कुछ लोगों ने खुली चुनौती देते हुए नाबालिग का उनके सामने ही अपहरण कर लिया। दिल दहलाने वाली इस वीभत्स घटना में दरिंदों ने गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या कर उसका शव पोखर में फेंक दिया। पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र न्याय और ऐसे जघन्य अपराध के दोषी हैवानों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।"

बता दें कि मुजफ्फरपुर में 14 साल की लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी थी। दरिंदों ने उसके ब्रेस्ट काट दिए। इतना ही नहीं, उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चाकू से हमला किया। सोमवार को उसका शव सेमी न्यूड कंडीशन में तालाब के किनारे मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static