Bihar Top 10 News: जाति जनगणना पर रोक लगाने से SC का इनकार, राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर सम्राट चौधरी का बयान
Monday, Aug 07, 2023-06:14 PM (IST)

पटनाः बिहार में जातीय जनगणना पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा जब तक सुनवाई नहीं होती, तक कोई रोक नहीं लगेगी। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संसद में जाकर क्या ही कर लेंगे? आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर....
राहुल गांधी संसद में जाकर क्या ही कर लेंगे: सम्राट चौधरी
मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद अब लोकसभा में भी राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो गई है। इसपर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज करते हुए कहा है कि राहुल गांधी संसद में जाकर क्या ही कर लेंगे? उन्होंने कहा कि राहुल अभी निर्दोष साबित नहीं हुए हैं बल्कि कोर्ट ने फिलहाल सजा पर रोक लगाई है।
जातिगत गणना को लेकर PK का बिहार सरकार पर हमला
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जातिगत जनगणना पर बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि जो लोग जातिगत जनगणना करवा रहे हैं, इनको समाज के बेहतरी से लेना-देना नहीं है। जातिगत जनगणना तो अंतिम दाव खेला गया है ताकि समाज के लोगों को जातियों में बांटकर एक बार फिर किसी तरह चुनाव की नैया पार लग जाए।
बिहार में जाति आधारित गणना पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
बिहार में जातीय गणना पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा जब तक सुनवाई नहीं होती, तक कोई रोक नहीं लगेगी। वहीं इस मामले में अब अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी। उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘एक सोच एक प्रयास' की याचिका न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस वी एन भट्टी की पीठ के समक्ष 7 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी।
नियोजित शिक्षकों को BPSC परीक्षा से छूट दे सरकार: सुशील मोदी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का फैसला जल्द किया जाना चाहिए और सरकार को घोषणा करनी चाहिए कि जिन नियोजित शिक्षकों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं है।
सावन के पांचवां सोमवारः बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ी भीड़
उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। रात 12 बजे के बाद अरघा से जलाभिषेक किया। वहीं मंदिर परिसर बोलबम से गुंजायमान हुआ। सावन महीने के पांचवीं सोमवारी को हजारों कांवरियों ने जलाभिषेक किया।
'मैं चाहता हूं कि मेरी मां हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ें': चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को खुलासा किया कि वह चाहते हैं कि उनकी मां हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ें, जहां से उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान कई दशकों तक सांसद रहे। चिराग का उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के साथ टकराव है। पारस वर्तमान में हाजीपुर से सांसद हैं।
"नीतीश कुमार का अब कोई फ्यूचर नहीं": RCP सिंह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद (आरसीपी) सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनका कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है और वह जनता को भ्रमित करने के लिए कभी विपक्षी गठबंधन का संयोजक तो कभी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा करवाते रहते हैं।
'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में शामिल हुए CM नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 72 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
गैर सिख को तख्त श्री हजूर साहिब का प्रबंधक बनाने का तख्त पटना कमेटी ने किया विरोध
तख्त श्री हजूर साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक के रूप में नांदेड़ साहिब के एक गैर-सिख कलेक्टर की नियुक्ति का तख्त पटन साहिब कमेटी के समूह पदाधिकारियों ने सख्त विरोध करते हुए महाराष्ट्र सरकार से अपील की है कि इस निर्णय में तुरन्त संशोधन किया जाए क्योंकि कोई भी गैर सिख तख्त साहिबान के प्रबन्ध को नहीं संभाल सकता।
PFI साजिश मामले में NIA ने बिहार से एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने देश में शांति भंग करने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की साजिश से जुड़े एक मामले में बिहार से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।